यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक लाने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
Saurabh Pandey | April 15, 2025 | 02:12 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने का काम संपन्न हो चुका है। इस बार 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच के लिए कुल 1,34,723 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। ये सभी शिक्षक राज्य के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर तैनात रहे और उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा किया है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होते हैं। किसी एक या दो विषय में 33 नंबर से कम आने पर स्टूडेंट्स को उस विषय की दोबारा परीक्षा देनी होगी, जबकि दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम मार्क्स न प्राप्त करने पर छात्रों को फेल करार दिया जाएगा।
पिछले वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के टॉप किया था। दूसरे स्थान पर विशु चौधरी (97.60%) और काजल सिंह (97.60%) रहे, जिन्होंने समान अंक प्राप्त किए।
वर्ष 2024 में कुल 89.55% छात्र हाईस्कूल परीक्षा पास हुए थे, जबकि 82.60% छात्र 12वीं की परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे। जबकि वर्ष 2023 में 89.78% छात्रों ने हाईस्कूल (कक्षा 10) परीक्षा पास की थी, जबकि 75.52% छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी।
Also read UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी होने की खबर फर्जी, बोर्ड सचिव ने किया खंडन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद अब जल्द यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट 2025 की घोषणा करेगा।
Santosh Kumar