UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी होने की खबर फर्जी, बोर्ड सचिव ने किया खंडन

सचिव ने बताया कि बोर्ड परिणाम कब जारी होगा, इसकी जानकारी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से समय पर दी जाएगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन यूपीएमएसपी द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया। (इमेज-पीटीआई)
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन यूपीएमएसपी द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | April 13, 2025 | 12:14 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने हाईस्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन किया है। शनिवार (12 अप्रैल) को परिषद की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया और कुछ अन्य माध्यमों पर दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। उन्होंने कहा कि यह सूचना पूरी तरह गलत और भ्रामक है।

सचिव ने बताया कि बोर्ड परिणाम कब जारी होगा, इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से समय पर दी जाएगी। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक 8140 केंद्रों पर आयोजित की गई।

परिषद ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी गैर-सरकारी स्रोत से प्राप्त किसी भी सूचना पर भरोसा न करें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय समाचार माध्यमों से ही अपडेट प्राप्त करें।

UP Board Result 2025: लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

गौरतलब है कि हर साल लाखों छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देते हैं और रिजल्ट के इंतजार में कई तरह की अफवाहें फैलती रहती हैं। ऐसे में परिषद ने समय रहते स्थिति स्पष्ट कर दी है, ताकि छात्र भ्रमित न हों।

इस साल दोनों कक्षाओं के लिए करीब 54,37,233 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य भर के सभी 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक चला।

Also readUP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट, वेबसाइट लिंक

UP Board Result Date 2025: अपेक्षित यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट 2025

बोर्ड सचिव के अनुसार कॉपियां जांचने के बाद टॉपर छात्रों का सत्यापन कर रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करने में 15 दिन का समय लगेगा। पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार 25 अप्रैल 2025 तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी लॉगइन डिटेल्स से इन्हें चेक कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी यूपीएमएसपी 2025 रिजल्ट जान सकेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications