यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ एक ही दिन घोषित करता है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। इस वर्ष भी बोर्ड दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी करेगा।
Saurabh Pandey | April 16, 2025 | 11:38 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद कभी-कभी ज्यादा लोड होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट्स क्रैश हो जाती है, ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। छात्र अपने मोबाइल फोन के एसएमएस से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं एसएमएस से रिजल्ट चेक करने का तरीका...
अगर कोई छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट है तो वह पुनर्मूल्यांकन (revaluation) के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प उपलब्ध रहेगा। परीक्षा के कुछ हफ्तों बाद इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी।