Abhay Pratap Singh | December 18, 2025 | 03:29 PM IST | 2 mins read
एमपी पुलिस आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को 20 दिसंबर, 2025 तक चुनौतियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। एमपी पुलिस आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो 17 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2025 तक खुली रहेगी। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2025 परीक्षा 30 अक्टूबर से 15 दिसंबर राज्य भर में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2025 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, टीएसी कोड और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। एमपी पुलिस आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
एमपीईएसबी पुलिस आंसर की 2025 पर समय सीमा के भीतर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। एमपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2025 में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एमपी पुलिस में कुल 7,500 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा। एमपी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षा चरण शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए एमपीईएसबी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एमपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:
आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, पंजीकरण व रोल नंबर, चयनित समूह, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh