ICAI CA Admit Card 2026: आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड जनवरी सत्र की इंटर, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए जारी

Abhay Pratap Singh | December 18, 2025 | 01:41 PM IST | 2 mins read

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड eservices.icai.org पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्म-फ्रीपिक)
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड eservices.icai.org पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्म-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 सत्र में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की इंटर, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, पंजीकरण व रोल नंबर, चयनित समूह, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।

ICAI CA January 2026 examination schedule: सीए जनवरी 2026 परीक्षा कार्यक्रम

  • सीए फाइनल ग्रुप 1 - 5, 7 और 9 जनवरी, 2026
  • सीए फाइनल ग्रुप 2 - 11, 13 और 16 जनवरी, 2026
  • सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 - 6, 8 और 10 जनवरी, 2026
  • सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 2 - 12, 15 और 17 जनवरी, 2026
  • सीए फाउंडेशन - 18, 20, 22 और 24 जनवरी, 2026

Also readICAI CA May Exam Dates 2026: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल मई परीक्षा का शेड्यूल icai.org पर जारी, जानें डेट्स

आईसीएआई सीए जनवरी 2026 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड 2026 के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दिखाए गए एडमिट कार्ड की डिजिटल कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

जनवरी 2026 सेशन के लिए आईसीएआई सीए एग्जाम 100 से अधिक भारतीय शहरों और 9 अंतरराष्ट्रीय स्थानों में आयोजित की जाएंगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आईसीएआई की आधिकारिकर वेबसाइट www.icai.org पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

ICAI CA January 2026 admit card: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर विजिट करें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications