Abhay Pratap Singh | December 18, 2025 | 01:41 PM IST | 2 mins read
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 सत्र में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की इंटर, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, पंजीकरण व रोल नंबर, चयनित समूह, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।
आईसीएआई सीए जनवरी 2026 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड 2026 के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दिखाए गए एडमिट कार्ड की डिजिटल कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।
जनवरी 2026 सेशन के लिए आईसीएआई सीए एग्जाम 100 से अधिक भारतीय शहरों और 9 अंतरराष्ट्रीय स्थानों में आयोजित की जाएंगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आईसीएआई की आधिकारिकर वेबसाइट www.icai.org पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आईसीएआई सीए जनवरी 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: