यूपी बोर्ड की ओर से सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों बरेली, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी के लिए अलग-अलग रिजल्ट जारी किया गया है।
Abhay Pratap Singh | July 8, 2025 | 09:53 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 (UP Board Class 10 12 Exam 2025) की स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in या पोर्टल upmsp.edu.in/scrutiny_result.html पर जाना होगा।
यूपी बोर्ड की ओर से सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों बरेली, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी के लिए अलग-अलग रिजल्ट जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया कि, यूपी बोर्ड स्क्रूटनी 2025 के लिए आवेदन करने वाले जिन छात्रों के अंक बढ़े हैं या रिजल्ट में बदलाव किया गया है, उनकी मार्कशीट जल्द ही संबंधित विद्यालयों द्वारा वितरित की जाएगी।
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी 2025 रिजल्ट कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए किसी भी क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। यूपी बोर्ड स्क्रूटनी परिणाम 2025 पीडीएफ में जिन छात्रों के अंकों में परिवर्तन किया गया है, उनके रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के परिणामों में संशोधन के दौरान कुछ के अंकों में बढ़ोतरी हुई है, तो कुछ के विषयों में सुधार किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के तहत आने वाले 23 जिलों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।
आंकड़ों के अनुसार, “प्रयागराज क्षेत्र के कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल 2,316 छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, इनमें से 373 विद्यार्थियों के परिणाम को संशोधित किया गया। वहीं, कक्षा 12वीं में 10,001 परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, इनमें से 1,717 के परिणाम में परिवर्तन किया गया।”
परीक्षार्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपी बोर्ड स्क्रूटनी का परिणाम 2025 जांच सकते हैं: