UPESEAT 2025: यूपीईएस इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए 23 जून तक करें अप्लाई; पात्रता और परीक्षा तिथि जानें
यूपीईएसईएटी 2025 परीक्षा 25 और 26 जून को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | June 3, 2025 | 04:44 PM IST
नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) की ओर से 23 जून को यूपीईएस इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (UPESEAT 2025) के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upes.ac.in पर जाकर यूपीईएसईएटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
UPES Eligibility Criteria 2025: पात्रता मानदंड
- कक्षा 10 और 12 में न्यूनतम 50% अंक तथा कक्षा 12 में PCM (भौतिकी/रसायन विज्ञान और गणित) में न्यूनतम 50% अंक। (एडवांस्ड इंजीनियरिंग स्कूल/कंप्यूटर विज्ञान स्कूल)
- बीटेक गणित और कंप्यूटिंग कार्यक्रम के लिए - कक्षा 10और 12 में न्यूनतम 70% अंक, साथ ही कक्षा 12 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 70% अंक। अथवा
- कक्षा 10 और 12 में न्यूनतम 50% अंक, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान/गणित तथा अंग्रेजी 12वीं में प्रमुख विषय के रूप में (स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी)
UPESEAT Exam Date 2025: परीक्षा तिथि
यूपीईएसईएटी 2025 परीक्षा 25 और 26 जून को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपना ऑनलाइन टेस्ट शुरू करने के लिए लॉगिन करना होगा और टेस्ट शुरू होने पर समय की गणना की जाएगी।
आधिकारिक विवरणिका के अनुसार, “आवेदकों को अभ्यास के लिए और परीक्षा से पहले किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए UPESEAT 2025 डेमो टेस्ट देने की सलाह दी जाती है।” डेमो टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को https://cocubes.in/upesdemopcmb पर एप्लीकेशन आईडी, जन्म तिथि और विषय की सहायता से लॉगिन करना होगा।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, UPESEAT 2025 प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे, जिनमें से गणित/ जीव विज्ञान, केमिस्ट्री और भौतिकी से 35-35 प्रश्न तथा इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यूपीईएसईएटी मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
UPES Selection Process 2025: चयन मानदंड
- बीटेक कार्यक्रमों के लिए यूपीईएसईएटी/जेईई मेन्स (न्यूनतम 50 प्रतिशत और अधिक)/एसएटी (न्यूनतम 1040 अंक और अधिक)/बोर्ड मेरिट (कक्षा 10 और 12 में न्यूनतम 80% अंक तथा पीसीएम में 80% कुल अंक) में व्यक्तिगत अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।
- बीटेक गणित और कंप्यूटिंग कार्यक्रम के लिए यूपीईएसईएटी/जेईई मेन्स (न्यूनतम 60 प्रतिशत और अधिक)/एसएटी (न्यूनतम 1150 अंक और अधिक)/बोर्ड मेरिट (कक्षा 10 और 12 में न्यूनतम 80% अंक तथा पीसीएम में 80% कुल अंक) में व्यक्तिगत उम्मीदवारों का प्रदर्शन, जिसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें