UP RO-ARO Exam 2024: यूपी आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा कथित अनियमितताओं की शासन स्तर पर जांच, आदेश जारी
यूपीपीएससी आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा 2024 प्रदेश के 58 जिलों में 2387 परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। अब इस परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने का मामला गर्माया है।
Saurabh Pandey | February 24, 2024 | 03:23 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग या यूपीपीएससी ने 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा से कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की कथित खबर सामने आ गई। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त कराने के विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं और धांधली की जांच कागजी तौर पर नहीं बल्कि शासन स्तर पर कराने का आदेश जारी किया है। अभ्यर्थी 27 फरवरी तक @secyappoint@nic.in पर अपनी शिकायत साक्ष्यों के साथ दर्ज करा सकते हैं। इससे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच कर रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं और धांधली की शिकायतों एवं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता को उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों की शासन स्तर पर जांच कराई जाए।
साक्ष्यों के साथ दर्ज कराएं शिकायत
अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चौधरी की तरफ से कहा गया है कि सभी को सूचित किया जाता है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग की ईमेल आईडी secyappoint@nic.in पर 27 फरवरी 2024 तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यूपीपीएससी आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की गई थी। यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा 2024 प्रदेश के 58 जिलों में 2387 परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी को आयोजित की गई थी।
अगली खबर
]UPSSSC Medicine Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती, 18 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
यूपीएसएसएससी ने जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 18 अप्रैल से शुरू होगी,
Saurabh Pandeyविशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें