UPSSSC Medicine Recruitment 2024: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती, 18 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 23, 2024 | 12:06 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या यूपीएसएसएससी ने जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पंजीकरण की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 18 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 18 मई 2024 तक है। शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में संशोधन करने की आखिरी तारीख 25 मई तक है।

कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 के तहत कुल 361 रिक्तियों को भरा जाना है। कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 146 पद
  • अनुसूचित जाति - 75 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 07 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 97 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 36 पद

UPSSSC Vacancy 2024 आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों को ही केवल मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन शुल्क एडमिट कार्ड डाउलोड करने से पहले जमा करना होगा।

Also read UPMSP UP Board 2024 Exam Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा अपडेट, टाइम टेबल, आंसर की, गाइडलाइन

यूपीएसएसएससी कनिष्ठ विश्लेषक (Junior Analyst) मेडिसिन भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा या पीईटी स्कोरकार्ड के आधार पर की जाएगी। इस परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, जो पीईटी 2023 में शामिल हुए हैं और उनके पास पीईटी स्कोरकार्ड होगा।

UPSSSC 2024 शैक्षणिक योग्यता

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों के पास विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फॉर्मेसी में ग्रेजुएट की डिग्री अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता होनी चाहिए।

UPSSSC Recruitment ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'लाइव विज्ञापन' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • जूनियर एनालिस्ट मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications