Saurabh Pandey | February 23, 2024 | 12:06 PM IST | 2 mins read
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या यूपीएसएसएससी ने जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पंजीकरण की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 18 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 18 मई 2024 तक है। शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में संशोधन करने की आखिरी तारीख 25 मई तक है।
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट मेडिसिन भर्ती 2024 के तहत कुल 361 रिक्तियों को भरा जाना है। कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों को ही केवल मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन शुल्क एडमिट कार्ड डाउलोड करने से पहले जमा करना होगा।
यूपीएसएसएससी कनिष्ठ विश्लेषक (Junior Analyst) मेडिसिन भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा या पीईटी स्कोरकार्ड के आधार पर की जाएगी। इस परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, जो पीईटी 2023 में शामिल हुए हैं और उनके पास पीईटी स्कोरकार्ड होगा।
यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों के पास विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फॉर्मेसी में ग्रेजुएट की डिग्री अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता होनी चाहिए।