ATMA Result 2024: एटीएमए का रिजल्ट कल होगा जारी, atmaaims.com से कर सकेंगे डाउनलोड

ATMA Exam 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। ये स्कोर शैक्षणिक वर्ष 2024-26 में प्रवेश के लिए मान्य है।

एटीएमए परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
एटीएमए परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 23, 2024 | 10:57 AM IST

नई दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स या एआईएमएस ने एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन रिजल्ट 2024 कल जारी किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। ATMA Result 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पीआईडी नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

एटीएमए परीक्षा एमबीए और पीजीडीएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर के 50 शहरों में 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। एटीएमए स्कोर के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को एटीएमए संस्थानों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया के आगे के दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

एटीएमए स्कोर परीक्षा में आवेदकों द्वारा चिह्नित सही उत्तरों के आधार पर निर्धारित किया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाता है। एक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के कुल अंक से 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इसका मतलब है कि चार गलत उत्तरों के लिए कुल अंक में से एक अंक काट लिया जाता है। उम्मीदवारों के मूल स्कोर को परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या के मुताबिक लिया जाता है।

ऐसे करें डाउनलोड

  • एआईएमएस एटीएमए की आधिकारिक वेबसाइट - atmaaims.com पर जाएं।
  • इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन' टैब पर क्लिक करें।
  • अब एटीएमए परीक्षा तिथि चुनें।
  • अपना पीआईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एटीएमए 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एआईएमएस एटीएमए परिणाम 2024 प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications