UP Board Exam 2026: कक्षा 10वीं-12वीं रेगुलर छात्रों के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 अगस्त, टाइमटेबल जारी

यूपीएमएसपी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरने हेतु अलग से समय सारिणी जारी की जाएगी।

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | July 15, 2025 | 10:15 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने वर्ष 2026 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम एवं परीक्षा शुल्क का विवरण जारी कर दिया है। कक्षा 10 और 12 में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अधिसूचना जारी की है।

प्रधानाचार्य 10 अगस्त तक एकमुश्त चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा कर सकेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरने हेतु अलग से समय सारिणी जारी की जाएगी।

10 अगस्त के बाद देना होगा विलंब शुल्क

प्रधानाचार्य 16 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों का परीक्षा शुल्क और शैक्षिक जानकारी अपलोड कर सकेंगे। 10 अगस्त 2025 के बाद परीक्षा शुल्क जमा करने पर प्रत्येक छात्र से ₹100 का विलंब शुल्क लिया जाएगा।

विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क चालान जमा करने तथा वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।

Also read UP School News: अब सिर्फ किताबों की नहीं, हुनर की भी होगी पढ़ाई, यूपी में 'लर्निंग बाय डूइंग' कार्यक्रम शुरू

UP Board Exam 2026: छात्रों के विवरण में सुधार करने की डेट

21 से 30 अगस्त तक, स्कूलों को वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्रों के विवरण की जांच करनी होगी। इसमें नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की गहन जांच शामिल होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी विवरण सही हैं।

यदि किसी छात्र की जानकारी में सुधार आवश्यक हो, तो प्रधानाचार्य केवल 1 से 10 सितंबर के बीच ही सुधार कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी नए छात्र की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जाएगी, केवल सुधार की अनुमति होगी।

इसके अलावा, संस्थानों को अपने पंजीकृत छात्रों की फोटो सूची और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजनी होगी, जिसकी अंतिम तिथि यूपी बोर्ड द्वारा 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

Also read UP News: यूपी में कक्षा 6 से 8 तक की एनसीईआरटी की किताबों में वैदिक गणित को किया जाएगा शामिल

UP Board Exam Fees 2026: यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा शुल्क

वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है-

परीक्षा

संस्थागत / व्यक्तिगत

परीक्षा शुल्क

अंकपत्र शुल्क अग्रसारण शुल्क योग प्राचार्य के प्रयोगार्थ कोषागार में जमा की जाने वाली राशि

हाईस्कूल

संस्थागत

500.00

1.00

501.00

0.25

500.75

हाईस्कूल कोचिंग फिटनेस

संस्थागत

200.00

1.00

201.00

0.25

200.75

हाईस्कूल

व्यक्तिगत

700.00

1.50

5.00

706.50

0.50

706.00

हाईस्कूल कोचिंग फिटनेस

व्यक्तिगत

300.00

1.50

5.00

306.50

0.50

306.00

हाईस्कूल विभिन्न के अन्तर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु

व्यक्तिगत

200.00 (प्रति विषय)

1.50

5.00

206.50

0.50

206.00

इंटरमीडिएट

संस्थागत

600.00

1.00

601.00

0.25

600.75

इंटरमीडिएट कृषि (भाग-1 एवं 2) एवं व्यावसायिक वर्ग

संस्थागत

600.00

1.00

601.00

0.25

600.75

इंटरमीडिएट

व्यक्तिगत

800.00

1.50

5.00

806.50

0.50

806.00

इंटरमीडिएट कृषि (भाग-1 एवं 2) एवं व्यावसायिक वर्ग के अनुर्तीण छात्र

व्यक्तिगत

800.00

1.50

5.00

806.50

0.50

806.00

इंटरमीडिएट विभिन्न के अन्तर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु

व्यक्तिगत

200.00 (प्रति विषय)

1.50

5.00

206.50

0.50

206.00

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]