Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की।’’ साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं।

स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल पहुंचकर गहन जांच की।। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल पहुंचकर गहन जांच की।। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | July 14, 2025 | 03:56 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज (14 जुलाई) सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो स्कूलों और एक नेवी चिल्ड्रन स्कूल में बम की धमकी मिलने की सूचना को अधिकारियों ने गहन जांच के बाद "अफवाह" घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार (14 जुलाई) सुबह प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को धमकी भरे ईमेल मिले।

धमकी को अफवाह घोषित किया गया

बाद में अधिकारियों ने स्कूल परिसर की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के उपरांत धमकी को अफवाह घोषित कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि दोनों स्कूलों में दमकल की एक-एक गाड़ी भेजी गईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कई एजेंसियों द्वारा गहन जांच के बाद इसे (धमकी) अफवाह घोषित कर दिया गया।’’ पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘द्वारका उत्तर थाने को सूचना मिली जिसमें सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी की सूचना दी गई। तुरंत तलाशी ली गई।"

Also readParakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन

Delhi School Bomb Threat: स्कूल में सुरक्षा कड़ी

स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की। उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।"

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने कहा, ‘‘हमें सुबह करीब आठ बजे स्कूल से सूचना मिली। प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया।’’

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications