SUNACT Cancer Institute: कैंसर संस्थान ने अत्याधुनिक उपचार के लिए मलेशिया की एबजेंटिल के साथ एमओयू साइन किया

सनएक्ट (SUNACT) कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन 20 जुलाई 2024 को टिएटेन मेडिसिटी अस्पताल, ठाणे (मुंबई) में किया गया।

कैंसर के खिलाफ चल रही लड़ाई में CAR-T सेल थेरेपी एक उभरते उपचार विकल्प के रूप में उभरी है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/@sunactcancer)
कैंसर के खिलाफ चल रही लड़ाई में CAR-T सेल थेरेपी एक उभरते उपचार विकल्प के रूप में उभरी है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/@sunactcancer)

Press Trust of India | November 27, 2024 | 10:44 PM IST

नई दिल्ली: ठाणे स्थित एक कैंसर संस्थान (Cancer Institute) ने भारत में किफायती कीमत पर एडवांस और अत्याधुनिक कैंसर उपचार के लिए मलेशिया की एबजेंटिल बायोमेडिकल एसडीएन बीएचडी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

संस्थान ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत, सनएक्ट कैंसर संस्थान देश में ठोस अवस्था वाले ट्यूमर के लिए सीएआर-टी, टीसीआर और टीआईएल उपचार पद्धतियां शुरू करेगा।

सनएक्ट के संस्थापक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय पाटिल ने कहा, हमें बेहद खुशी है कि अपनी शुरुआत के बहुत कम समय में ही हम सॉलिड स्टेट ट्यूमर के लिए इस क्रांतिकारी कैंसर उपचार को भारत में लाने में सफल रहे हैं।

Also readIMS-BHU को एम्स जैसा बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय का त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय आगे कहा कि, एबजेंटिल सीएआर-टी, टीसीआर, टीआईएल और अन्य अभिनव कैंसर उपचारों के क्षेत्र में काफी बेहतर है और इससे बहुत से रोगियों और उनके देखभाल करने वालों को काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शोध से पता चलता है कि देश में पाए जाने वाले अधिकांश कैंसर ठोस ट्यूमर हैं, जिनमें सिर और गर्दन का कैंसर, स्तन कैंसर और फेफड़ों का कैंसर शामिल हैं।

डॉ. पाटिल ने कहा, “ऐसी स्थितियों में जहां मानक-स्वीकृत उपचारों से परिणाम नहीं मिलते, यह आवश्यक है कि हम वैकल्पिक और नवीन उपचार विकल्पों पर विचार करें।” उन्होंने कहा कि सीएआर-टी, टीसीआर और टीआईएल जैसे अंगीकृत कोशिकीय उपचार आशा की किरण हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications