REET Exam 2025: राजस्थान बोर्ड एक ही दिन में आयोजित करेगा रीट परीक्षा, शिक्षा विभाग ने की समीक्षा बैठक

रीट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू की जा सकती है और एग्जाम फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

रीट 2025 सूचना बुलेटिन आरबीएसई की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
रीट 2025 सूचना बुलेटिन आरबीएसई की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 27, 2024 | 10:13 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (REET 2025) एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया है। वहीं, रीट एग्जाम 2025 की पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल ने समीक्षा बैठक की।

राजस्थान बोर्ड ने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि “राजस्थान बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में एक ही दिन में रीट परीक्षा कराई जाएगी।”

एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि, “रीट परीक्षा की गोपनीयता और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फरवरी में परीक्षा आयोजन की तैयारियों और अभ्यर्थियों को निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करने पर जोर दिया गया।”

रीट 2025 परीक्षा को लेकर मंगलवार (26 नवंबर, 2024) को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में आरबीएसई अजमेर के एडमिनिस्ट्रेटर महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जल्द ही राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) की विज्ञप्ति जारी करने पर भी विचार किया गया।

Also readREET Exam Date 2025: फरवरी में होगा रीट 2025 का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जानें आवेदन तिथि

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2024 से शुरू की जा सकती है। रीट एग्जाम समाप्त होने के लगभग 3 महीने की प्रक्रिया में रीट 2025 आंसर की और रीट 2025 रिजल्ट घोषित किया जाएगा। साथ ही, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तिथि भी जारी की जाएगी।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने बताया कि, इस बार रीट 2025 के अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में 4 की जगह 5 विकल्प दिए जाएंगे। ऐसे में यदि कोई उम्मीदवार चारो विकल्प में से कोई भी विकल्प का चयन नहीं करता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

आगे बताया गया कि, यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों के उत्तरों में पांचों विकल्प में से एक का भी चयन नहीं किया जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, ओएमआर शीट पर रोल नंबर के अलावा अभ्यर्थी की फोटो लगाने पर भी विचार चल रहा है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications