AU 136th convocation: इलाहाबाद विवि के 136वें दीक्षांत समारोह में सीएम योगी ने 144 छात्रों को दी डिग्री

Abhay Pratap Singh | November 27, 2024 | 08:22 PM IST | 2 mins read

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में छात्र संघ के चुनाव कराने और युवा संसद का गठन करने पर जोर दिया।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम ने 7 छात्राओं सहित आठ मेधावियों को पदक प्रदान किया। (स्त्रोत- एक्स/@myogiadityanath)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम ने 7 छात्राओं सहित आठ मेधावियों को पदक प्रदान किया। (स्त्रोत- एक्स/@myogiadityanath)

नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) के 136वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने 8 छात्रों को मेडल और 144 को डिग्री दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे प्राचीन गुरुकुल, प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज द्वारा स्थापित किया गया था।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 136वें दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक 6 मेडल बीए संस्कृत और हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी को मिले। इसके अलावा, अर्थशास्त्र विभाग के हर्षवर्धन को 4 पदक, बीकॉम के शुभम कुमार को 3 मेडल और एलएलबी ऑनर्स की छात्रा अंजुम आरा को 4 मेडल दिए गए।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, “दीक्षांत उपदेश में सत्य की बात भी है, धर्म की बात भी है। युवा ने जब भी अंगड़ाई ली है, कुछ नया जरूर हुआ है, लक्ष्य तक जरूर पहुंचे हैं। वह समय गया जब ‘मेरी मांगें पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो’ नारे लगते थे’, देश और समाज का उत्थान इससे कभी नहीं हो सकता है।

Also readUP News: एएमयू में प्रवेश के लिए दलितों-पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग को लेकर नवगठित संगठन ने किया प्रदर्शन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, “छात्र संघ के चुनाव को लड़ने के लिए एक समय सीमा तय करनी पड़ेगी और युवा संसद का गठन होना चाहिए, लेकिन ये सभी एक समय में एक साथ हो। 15 अगस्त से 25 अगस्त के बीच में तय करें कि इस दौरान सभी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करते हुए छात्र संघ का चुनाव करा लें।”

सीएम ने छात्रों के ओपन डिबेट पर जोर देते हुए कहा कि, जाति, मत और मजहब के आधार पर जब भी युवा शक्ति और छात्र बंटेंगे, न केवल भारत की प्रतिभा का विभाजन होगा, बल्कि उनके विकास की धारा भी अवरोधित होगी। आज विज्ञान बहुत आगे तक बढ़ चुका है।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, “यावत्यः शाखास्तावन्तो वृक्षाः, इस अवसर पर कुमार विश्वास को मानद उपाधि एवं अन्य युवा साथियों, छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं। ‘दीक्षांत’ केवल दीक्षा का अंत नहीं है, बल्कि एक नए जीवन की नूतन शुरुआत है। विश्वविद्यालय परिवार का हार्दिक अभिनंदन एवं उपाधि प्राप्त करने वाले ऊर्जावान युवा साथियों को हृदय से बधाई।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications