SSC GD Constable Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम ssc.gov.in जल्द होगा जारी, कुल रिक्तियां जानें

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।

एसएससी जीडी परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 4,6617 रिक्तियां भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 21, 2024 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी जीडी भर्ती के लिए 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक और 30 मार्च को पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीटी) मोड में किया गया था।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 समाप्त होने के बाद जीडी कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की 2024 जारी की गई थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां भी मांगी गई थी। जिसके बाद अब प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 घोषित किया जाएगा।

Also read SSC CPO Admit Card 2024: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी, परीक्षा तिथि, पैटर्न

जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 में सफल कैंडिडेट को शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन चरण में उपस्थित होना होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के इन चरणों का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल विभिन्न विभागों में 46,617 रिक्तियां भरी जाएंगी।

SSC GD Constable final vacancy list 2024: कुल रिक्तियां

अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी में पद के अनुसार एसएससी जीडी संशोधित रिक्तियों की सूची देख सकते हैं:

क्रम संख्या विभाग रिक्तियां
1 बीएसएफ 12,076
2 सीआईएसएफ 13,632
3 सीआरपीएफ 9,410
4 एसएसबी 1,926
5 आईटीबीपी 6,287
6 एआर 2,990
7 एसएसएफ 296
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]