SSC CPO Admit Card 2024: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी, परीक्षा तिथि, पैटर्न

एसएससी सीपीओ परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 घंटे (120 मिनट) के लिए आयोजित की जाएगी।

एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | June 18, 2024 | 01:23 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीपीओ 2024 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए अलग से जारी किया जाता है।

उम्मीदवारों को अपने संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। एसएससी ने एनईआर और पश्चिम रीजन क्षेत्रों के लिए एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है।

एसएससी सीपीओ 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम और व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा की जानकारी और निर्देश शामिल हैं। उम्मीदवारों को अपने एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर एक पहचान प्रमाण पत्र भी लेकर जाना अनिवार्य है।

दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में 4187 एसआई, सीआईएसएफ में एएसआई और दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए एसएससी सीपीओ 2024 पेपर 1 परीक्षा 27 से 29 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।

SSC CPO 2024: परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीपीओ परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 घंटे (120 मिनट) के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ यानी बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रश्न होंगे। एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। टियर 1 परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 200 दिए जाएंगे।

इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली पुलिस और CAPF विभागों में उप-निरीक्षकों के कुल 4,187 रिक्त पदों को भरा जाएगा। SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI चयन प्रक्रिया में पेपर 1, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), पेपर 2 और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) सहित चार चरण शामिल हैं।

Also read SSC Delhi Police, CAPF SI Exam 2024: एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई आवेदन स्थिति लिंक सक्रिय, परीक्षा 27 से

एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या
  • जन्म की तारीख
  • उम्मीदवार का फोटो
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा स्थल
  • हाजिरी का समय
  • परीक्षा की अवधि
  • परीक्षा हेतु निर्देश
  • पिता का नाम
  • मां का नाम

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications