SSC: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 11, 12 स्किल टेस्ट का कंपलीट शेड्यूल ssc.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | July 31, 2025 | 11:12 AM IST | 1 min read

इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय निदेशकों द्वारा जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट देखें।

इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय निदेशकों द्वारा जारी किए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय निदेशकों द्वारा जारी किए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 और 12 के स्किल टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने परीक्षा स्थल और एसएससी रीजन की भी जानकारी दी है, जहां स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग एनुअल प्रोफिशिएंसी टेस्ट 2024 भी आयोजित करेगा।

इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय निदेशकों द्वारा जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट देखें।

ssc selection post skill test: स्किल टेस्ट डेट

परीक्षा तिथि
विषय
गति (wpm)
शिफ्ट
समय
4 अगस्त 2025
स्टेनोग्राफी टेस्ट (अंग्रेज़ी)
120
शिफ्ट 1
सुबह 7:30 - 8 बजे
4 अगस्त 2025
स्टेनोग्राफी टेस्ट (हिंदी)
120
शिफ्ट 1
सुबह 7:30 - 8 बजे
4 अगस्त 2025
स्टेनोग्राफी टेस्ट (अंग्रेज़ी)
100
शिफ्ट 2
सुबह 11 - 11:30 बजे
4 अगस्त 2025
स्टेनोग्राफी टेस्ट (हिंदी)
100
शिफ्ट 2
सुबह 11 - 11:30 बजे
4 अगस्त 2025
स्टेनोग्राफी टेस्ट (अंग्रेज़ी)
80
शिफ्ट 3
दोपहर 3- 3:30 बजे
4 अगस्त 2025
स्टेनोग्राफी टेस्ट (हिंदी)
80
शिफ्ट 3
दोपहर 3- 3:30 बजे
परीक्षा तिथि
शिफ्ट
विषय
प्रवेश समय
गेट बंद होने का समय
5 अगस्त 2025
शिफ्ट I
टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेज़ी) – 35 शब्द प्रति मिनट (10 मिनट)
टाइपिंग टेस्ट (हिंदी) – 30 शब्द प्रति मिनट (10 मिनट)
सुबह 7:30 बजे
सुबह 8 बजे
5 अगस्त 2025
शिफ्ट II
DEST (अंग्रेज़ी) – 3750 की-डिप्रेशन / 15 मिनट
सुबह 11 बजे
सुबह 11:30 बजे
5 अगस्त 2025
शिफ्ट III
DEST (अंग्रेज़ी) – 2000 की-डिप्रेशन / 15 मिनट
दोपहर 2:30 बजे
दोपहर 3 बजे

Also read SSC August Exam Dates 2025: एसएससी ने अगस्त में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल ssc.gov.in पर जारी किया

ssc selection post skill test: स्किल टेस्ट सिटी

एसएससी क्षेत्र
शहर
सीआर
कानपुर
एनईआर
गुवाहाटी
केकेआर
बेंगलुरु
एमपीआर
भिलाई
ईआर
कोलकाता
एनआर
दिल्ली
एनआर
दिल्ली
एनडब्ल्यूआर
चंडीगढ़
एसआर
चेन्नई
एसआर
चेन्नई
डब्ल्यूआर
मुंबई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications