SSC August Exam Dates 2025: एसएससी ने अगस्त में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल ssc.gov.in पर जारी किया

Saurabh Pandey | July 30, 2025 | 12:05 PM IST | 1 min read

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 200 अंकों की होगी और 2 घंटे की होगी। प्रश्नपत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय होगा। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

एसएससी सीएचटी पेपर 1 परीक्षा में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीएचटी पेपर 1 परीक्षा में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अगस्त में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में अगस्त में होने वाली परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम देखना चाहते हैं, वे इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।

एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षाएं (सीबीई) 6, 7 और 8 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी और संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (पेपर- I) 12 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का नाम
परीक्षा की तिथि
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ एवं ‘D’ परीक्षा, 2025 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा - सीबीई)
6, 7 एवं 8 अगस्त, 2025
संयुक्त हिन्दी अनुवादक परीक्षा, 2025 (प्रथम प्रश्नपत्र)
12 अगस्त, 2025

SSC August Exam Dates 2025: परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड प्रक्रिया

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एसएससी अगस्त परीक्षा कैलेंडर 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
  • अब परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SSC August Exam Dates 2025: परीक्षा पैटर्न

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 200 अंकों की होगी और 2 घंटे की होगी। प्रश्नपत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार का बहुविकल्पीय होगा। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Also read SSC MTS 2025 Vacancy: एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती की वैकेंसी डिटेल्स जारी, रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी

एसएससी सीएचटी पेपर 1 परीक्षा में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। पेपर-1 में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर-1 यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को पेपर-2 (वर्णनात्मक पेपर) में उपस्थित होने के लिए श्रेणीवार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पेपर-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications