Santosh Kumar | July 28, 2025 | 03:32 PM IST | 1 min read
एसएससी एमटीएस आवेदन सुधार विंडो 29 से 31 जुलाई, 2025 तक खुली रहेगी, जिसके दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज यानी 28 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2025 के लिए रिक्तियों का विवरण घोषित कर दिया है। इस बार कुल 5464 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 4375 पद और हवलदार के 1089 पद शामिल हैं।
यह संख्या पहले घोषित 1075 हवलदार पदों से बढ़ी है। एसएससी एमटीएस आवेदन प्रक्रिया 26 जून से 24 जुलाई 2025 तक चली। इसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
एसएससी एमटीएस परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप-सी, अराजपत्रित, गैर-मंत्रालयी पदों पर भर्ती के लिए है।
हवलदार पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) शामिल है, जबकि एमटीएस पदों के लिए केवल सीबीटी और दस्तावेज सत्यापन होगा।
एमटीएस पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और हवलदार पदों के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है, साथ ही आरक्षित श्रेणियों (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सभी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। एसएससी एमटीएस आवेदन सुधार विंडो 29 से 31 जुलाई, 2025 तक खुली रहेगी, जिसके दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।