RSSB Animal Attendant 2023: आरएसएसबी पशु परिचर भर्ती का मेडिकल परीक्षण कार्यक्रम पीएच कैंडिडेट के लिए जारी

Abhay Pratap Singh | October 9, 2025 | 05:53 PM IST | 2 mins read

आरएसएसबी पशु परिचर भर्ती 2023 के तहत शॉर्टलिस्ट दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षण के दिन ही बोर्ड फीस के रूप में 300 रुपए का नकद भुगतान करना होगा।

आरएसएसबी पशु परिचर मेडिकल वेरिफिकेशन पीएच उम्मीदवारों के लिए 13, 14 और 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 9 अक्टूबर को पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 (Animal Attendant 2023) के तहत विशेष योग्यजन श्रेणी में अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए मेडिकल परीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, पीएच उम्मीदवारों के लिए मेडिकल वेरिफिकेशन 13 से 15 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

आरएसएसबी द्वारा पशु परिचर भर्ती 2023 के तहत शॉर्टलिस्ट 10 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कोटा में, 33 कैंडिडेट का अजमेर में और 34 उम्मीदवारों का जोधपुर में किया जाएगा। राजस्थान पशु परिचर मेडिकल वेरिफिकेशन शेड्यूल पीएच उम्मीदवारों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थी को परीक्षण के दिन बोर्ड की फीस के रूप में 300 रुपए रोकड़पाल (कैशियर) के पास जमा कर रसीद बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी तथा 4 पासपोर्ट साइज की फोटो केंद्र पर लाना होगा।”

Also read RPSC Exam Date 2025: आरपीएससी जेएलओ, स्कूल लेक्चरर पदों के लिए भर्ती परीक्षा तिथि घोषित, एडमिट कार्ड जल्द

पशु परिचारक 2023 चिकित्सा सत्यापन शेड्यूल में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है। आरएसएसबी नोटिस में मेडिकल परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, कैटेगरी, तिथि और जिला का नाम उपलब्ध है। बोर्ड ने कहा कि मेडिकल जांच में अनुपस्थित कैंडिडेट को दिव्यांग श्रेणी के लिए अपात्र माना जाएगा।

Animal Attendant 2023 Medical Verification Schedule: मेडिकल परीक्षण स्थल

कोटा - चयनित 10 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण अधीक्षक कार्यालय, महाराव भीमसिंह चिकित्सालय, कोटा के विकलांग बोर्ड द्वारा 13 अक्टूबर को कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुबह 10:00 बजे निर्धारित केंद्र के कमरा नंबर 21-ए पर उपस्थित होना होगा।

अजमेर - शॉर्टलिस्ट 33 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर के विकलांगता बोर्ड द्वारा 13 और 15 अक्टूबर को कराया जाएगा। उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे केंद्र पर उपस्थित होना होगा।

जोधपुर - अस्थाई रूप से चयनित 34 अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट 13, 14 और 15 अक्टूबर को कार्यालय अधीक्षक, मथुरादास माथुर, चिकित्सालय, जोधपुर के विकलांग बोर्ड द्वारा जाएगा। उम्मीदवारों को केंद्र पर सुबह 10:00 बजे उपस्थित होना होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]