Abhay Pratap Singh | October 9, 2025 | 04:07 PM IST | 2 mins read
IPMAT परीक्षा आईआईएम इंदौर, आईआईएम रांची, आईआईएफटी दिल्ली और देश के अन्य प्रबंधन संस्थानों में 5 वर्षीय एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर ने (IIM Indore) ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 (IPMAT 2025) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आईपीमैट इंदौर 2026 प्रवेश परीक्षा 4 मई, 2026 (सोमवार) को दोपहर की पाली में आयोजित की जाएगी।
आईपीमैट 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फरवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। IPMAT 2026 एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से आईबीएमएटी 2026 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
आईपीएमएटी 2026 स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और समग्र स्कोर (CS) के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। IPMAT परीक्षा आईआईएम इंदौर, आईआईएम रांची, आईआईएफटी दिल्ली और देश के अन्य प्रबंधन संस्थानों में 5 वर्षीय एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Also readNITTT 2025 Results: एनआईटीटीटी अगस्त-सितंबर बैच का रिजल्ट जारी, nittt.nta.ac.in से करें चेक
पात्रता मानदंड के अनुसार, आईपीएमएटी 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10+2 या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 60% और अन्य श्रेणियों के लिए 55% अंक होने चाहिए। आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी का जन्म 1 अगस्त, 2005 के बाद (रिजर्व कैटेगरी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।) हुआ हो।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, आईपीमैट 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में कुल तीन सेक्शन क्वांटिटेटिव एबिलिटी एमसीक्यू (25 प्रश्न) , क्वांटिटेटिव एबिलिटी लघु-उत्तरीय प्रश्न (25 प्रश्न) और वर्बल एबिलिटी एमसीक्यू (50 प्रश्न) को शामिल किया गया है। आईपीमैट 2026 पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आईपीमैट अंकन योजना के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। आईपीमैट 2026 प्रश्नपत्र कुल 400 अंकों का होगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आईआईएम इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।