RPSC Exam Date 2025: आरपीएससी जेएलओ, स्कूल लेक्चरर पदों के लिए भर्ती परीक्षा तिथि घोषित, एडमिट कार्ड जल्द

Abhay Pratap Singh | October 7, 2025 | 09:14 PM IST | 1 min read

राजस्थान प्राध्यापक (कृषि) भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 500 पद और आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2025 के तहत कुल 12 पदों को भरा जाएगा।

आरपीएससी एग्जाम 2025 शेड्यूल rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी एग्जाम 2025 शेड्यूल rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 7 अक्टूबर को जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) प्रतियोगी परीक्षा 2025 और स्कूल लेक्चरर - कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, स्कूल लेक्चरर (एग्रीकल्चर) 2025 परीक्षा 31 मई से 16 जून, 2026 तक आयोजित की जाएगी।

आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई, 2026 को आयोजित की जाएगी। आरपीएससी जेएलओ एडमिट कार्ड 2025 और आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए उचित समय पर आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

आयोग ने कहा कि, “उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।” राजस्थान स्कूल लेक्चरर (कृषि) भर्ती 2025 के माध्यम से प्राध्यापक के कुल 500 पद और आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2025 के तहत कुल 12 पदों को भरा जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readRPSC Exam Schedule 2024: आरपीएससी एएसओ और कृषि विभाग परीक्षा का कार्यक्रम जारी, एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर को

आरपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करते समय प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

RPSC Exam Schedule 2025: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में उम्मीदवार जूनियर लीगल ऑफिसर 2025 परीक्षा और स्कूल लेक्चरर (कृषि) 2025 परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यापरीक्षा का नामविभाग का नामप्रस्तावित परीक्षा तिथि
1प्राध्यापक - कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2025माध्यमिक शिक्षा विभाग31 मई, 2026 (रविवार) से 16 जून, 2026 (मंगलवार) तक आयोजित की जाने वाली प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2025 के साथ
2कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2025जयपुर विकास प्राधिकरण26 जुलाई, 2026 (रविवार)
एवं
27 जुलाई, 2026 (सोमवार)
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications