PNB Apprentice Recruitment 2024: पीएनबी में अप्रेंटिस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी मौका, जानें शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक इस भर्ती के जरिए 2700 पदों पर भर्ती करेगा। इसके जरिए ग्रामीण/अर्ध-ग्रामीण के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
Santosh Kumar | July 13, 2024 | 03:42 PM IST
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा जारी अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कल यानी 14 जुलाई आखिरी दिन है। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के जरिए पीएनबी अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पंजीकरण फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में आगे मिलेगी।
पंजाब नेशनल बैंक इस भर्ती के जरिए 2700 पदों पर भर्ती करेगा। इसके जरिए ग्रामीण/अर्ध-ग्रामीण के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, शहरी और मेट्रो ब्रांच कैटेगरी के उम्मीदवारों को क्रमश: 12,000 रुपये और 15,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 944 रुपये और एससी/एसटी व महिला उम्मीदवारों को 708 रुपये देने होंगे। इसके अलावा पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के आवेदकों से 472 रुपये लिए जाएंगे।
PNB Recruitment 2024: पात्रता, आयु सीमा
पात्रता मापदंड की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। किसी विशेष राज्य की ट्रेनिंग सीटों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में सक्षम होना चाहिए।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 30 जून 2024 से की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी, स्थानीय भाषा टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
PNB Apprentice Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in/Recruitments.aspx पर जाएं।
- होमपेज पर, "PNB Apprentice Recruitment 2024 Link" पर क्लिक करें।
- पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- पुष्टिकरण पृष्ठ सबमिट करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।
अगली खबर
]Delhi University: शिक्षकों के विरोध के आगे झुका डीयू, डिग्री और मार्कशीट सुधार शुल्क में बढ़ोतरी रद्द
कुलपति ने अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए एसी के समक्ष फीस वृद्धि सहित विभिन्न अन्य मदों पर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्हें पहले से पारित प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी गई।
Press Trust of Indiaविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें