PNB SO Result 2024: पीएनबी एसओ परिणाम pnbindia.in पर जारी; यहां देखें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की पीडीएफ

जिन अभ्यर्थियों के नाम घोषित सूची में हैं, वे भर्ती के अगले दौर में उपस्थित होने के पात्र हैं और उन्हें साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा।

पीएनबी एसओ परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पीएनबी एसओ परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 5, 2024 | 07:29 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक ने आज 5 जून 2024 को स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पीएनबी में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1025 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परिणाम घोषित करते हुए, पीएनबी ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची की जारी की है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर पीएनबी एसओ परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों के नाम घोषित सूची में हैं, वे भर्ती के अगले दौर में उपस्थित होने के पात्र हैं और उन्हें साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा। नोटिस में कहा गया है, "साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को अलग से सूचित किया जाएगा, बशर्ते कि वे बैंक के दिनांक 03.02.2024 के विज्ञापन में निर्धारित पात्रता मानदंडों और इस संबंध में अन्य शर्तों को पूरा करते हों।"

पीएनबी एसओ परिणाम 2024 की घोषणा भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण यानी ऑनलाइन परीक्षा के लिए की गई है। विशेषज्ञ अधिकारियों जैसे कि अधिकारी (क्रेडिट), प्रबंधक (विदेशी मुद्रा, साइबर सुरक्षा) और वरिष्ठ प्रबंधक (साइबर सुरक्षा) के विभिन्न पदों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

PNB SO Result 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN ONLINE WRITTEN TEST लिंक पर क्लिक करें।
  • PNB SO Result 2024 स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसमें उम्मीदवार अपना नाम कंट्रोल-एफ के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती अभियान के तहत कुल 1025 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल रिक्त पदों में से बैंक क्रेडिट ऑफिसर के 1,000 पद, मैनेजर फॉरेक्स के 15 पद, साइबर सिक्योरिटी और सीनियर सिक्योरिटी मैनेजर के 5-5 पद भरे जाएंगे। चयनित होने पर उम्मीदवार का वेतन पद के अनुसार होगा। यह 36 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये प्रति माह तक है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications