JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइंस, शिफ्ट; ड्रेस कोड जानें
Saurabh Pandey | April 1, 2025 | 05:35 PM IST | 3 mins read
यदि किसी उम्मीदवार को अंडरटेकिंग के साथ जेईई मेन 2025 सत्र -2 (अप्रैल 2025) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 या ई-मेल jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षाएं कल यानी 2 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। एनटीए के आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन्स 2025 परीक्षाएं 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित होने वाली है।
जेईई मेन पेपर 1 (बी.ई/बी.टेक) 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं पेपर 2 बी.आर्क और बी. प्लानिंग के लिए 9 अप्रैल को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जेईई मेन 2025 सेशन 2 देश भर के विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
JEE Main 2025: जेईई मेन एडमिट कार्ड डेट
एनटीए ने सेशन 2 के लिए जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 2, 3 और 4 अप्रैल के लिए जारी कर दिया गया है। शेष परीक्षा तिथियों के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित परीक्षा तिथि से पहले जारी किया जाएगा।
JEE Main 2025 : एडमिट कार्ड डिटेल
एनटीए जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, परीक्षा तिथि, समय, स्थान, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश और हस्ताक्षर के साथ फोटोग्राफ जैसी जानकारी शामिल होगी।
JEE Main 2025: हेल्पडेस्क नंबर
यदि किसी उम्मीदवार को अंडरटेकिंग के साथ जेईई मेन 2025 सत्र -2 (अप्रैल 2025) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 या ई-मेल jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है।
JEE Main 2025: ड्रेस कोड पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को गहरे, भारी, असुविधाजनक कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
- उम्मीदवारों को हल्के, ढीले कपड़े जैसे टी-शर्ट या हाफ स्लीव्स पहनना चाहिए।
- पूरी आस्तीन के कपड़े, जैकेट न पहनें, बल्कि ऐसे ट्राउजर या पैंट पहनें, जिसमें बहुत कम या कोई जेब या अन्य डिजाइन न हो।
- कपड़ों पर कोई धातु की सजावट या कोई डिजाइनर कपड़े न पहनें।
- परीक्षा हॉल में जूते पहनकर न जाएं, बल्कि खुले सैंडल या चप्पल अधिक सुविधाजनक होते हैं।
- जेईई मेन 2025 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जूते, मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
JEE Main 2025: ड्रेस कोड महिला उम्मीदवारों के लिए
- महिला उम्मीदवारों को टॉप और ट्राउजर, सलवार सूट या कुर्ती जैसे कपड़े पहनकर जाना चाहिए।
- कपड़े पर बड़े बटन और मेटल के डिजाइन नहीं होने चाहिए।
- झुमके, कंगन और हार जैसे कोई आभूषण नहीं पहनने चाहिए।
- परीक्षा हॉल में चप्पल या फ्लैट सैंडल जैसे खुले जूते पहनकर जाना चाहिए, लेकिन जूते या ऊंची एड़ी के सैंडल नहीं पहनकर जाना चाहिए।
- महिलाएं सिर पर स्कार्फ या धार्मिक पोशाक केवल स्वीकृति के बाद ही पहनें ताकि सुरक्षा जांच में कोई समस्या न हो।
- पिन या क्लिप जैसे धातु से बने हेयर एक्सेसरीज पहनने से बचें।
JEE Main 2025: एग्जाम डे गाइडलाइंस
- जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
- उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रवेश के लिए एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
- परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के आभूषण, आभूषण या इलेक्ट्रॉनिक आइटम प्रतिबंधित हैं।
- जिन उम्मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड और अधिकृत फोटो आईडी नहीं है, उन्हें केंद्र अधीक्षक द्वारा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रत्येक उम्मीदवार को रोल नंबर दर्शाने वाली सीट आवंटित की जाएगी।
- यदि कोई उम्मीदवार आवंटित सीट पर नहीं बैठता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
अगली खबर
]JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन विंडो 7 अप्रैल से होगी ओपन, इन कैंडिडेट्स को मिलेगा आवेदन का मौका
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस दौरान ऑनलाइन आवेदन में विदेशी, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) और पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
Santosh Kumar | 3 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट