Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पीईटी मानदंड, अंक जारी, चयन पात्रता जानें

Saurabh Pandey | July 9, 2025 | 05:33 PM IST | 1 min read

पुलिस महानिदेशक, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पद के लिए आगामी सभी सीधी भर्ती परीक्षाओं में इन मानकों की अनुपालना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

राजस्थान एसआई शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान एसआई शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए मापदंड और अंक जारी किए हैं। राजस्थान एसआई शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 50 प्रतिशत अंक लाने वाला अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र होगा।

पुलिस महानिदेशक, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पद के लिए आगामी सभी सीधी भर्ती परीक्षाओं में इन मानकों की अनुपालना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए मानदंड

100 मीटर दौड़-

14 सेकंड – 40 अंक

15 सेकंड – 25 अंक

16 सेकंड – 15 अंक

16 सेकंड से अधिक – शून्य अंक

लंबी कूद

15 फीट और उससे अधिक – 30 अंक

14 फीट – 20 अंक

13 फीट – 10 अंक

13 फीट से कम – शून्य अंक

चिन अप

7 हीव्स – 30 अंक

6 हीव्स – 20 अंक

5 हीव्स – 10 अंक

5 हीव्स से कम – शून्य अंक

महिला उम्मीदवारों के लिए मानदंड

100 मीटर दौड़

17 सेकंड – 40 अंक

18 सेकंड – 25 अंक

19 सेकंड – 15 अंक

19 सेकंड से अधिक – शून्य अंक

लंबी कूद

10 फीट और उससे अधिक – 30 अंक

09 फीट – 20 अंक

08 फीट – 10 अंक

08 फीट से कम – शून्य अंक

पुटिंग इन शॉट (4 किलोग्राम वजन)

16 फीट – 30 अंक

15 फीट – 20 अंक

14 फीट – 10 अंक

14 फीट से कम – शून्य अंक

Also read RSSB Exams 2025: राजस्थान अकाउंट असिस्टेंट आवेदन पत्र में 18 जुलाई तक सुधार का मौका, जानें संपादन योग्य विवरण

भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए मानदंड

100 मीटर दौड़

17 सेकंड – 40 अंक

18 सेकंड – 25 अंक

19 सेकंड – 15 अंक

19 सेकंड से अधिक – शून्य अंक

लंबी कूद

13 फीट और उससे अधिक – 30 अंक

12 फीट – 20 अंक

11 फीट – 10 अंक

11 फीट से कम – शून्य अंक

चिन अप

5 हीव्स – 30 अंक

4 हीव्स – 20 अंक

3 हीव्स – 10 अंक

3 हीव्स से कम – शून्य अंक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications