बोर्ड द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में संविदा लेखा सहायक के 400 पदों पर भर्ती के लिए 16 मई 2025 को परीक्षा आयोजित की गई।
Santosh Kumar | July 9, 2025 | 04:52 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग में संविदा लेखा सहायक के 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र में सुधार का अंतिम अवसर दिया है। यह अवसर 9 से 18 जुलाई 2025 रात्रि 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
आरएसएसबी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी अपने आवेदन में केवल वर्ग, विशेष वर्ग, उप वर्ग एवं वैवाहिक स्थिति से संबंधित जानकारी में ही संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए 300 रुपए ऑनलाइन शुल्क देना होगा।
इन विकल्पों के अतिरिक्त किसी अन्य जानकारी में कोई परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा। जारी नोटिस के अनुसार, निर्धारित समय के बाद कोई भी परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
बोर्ड इस संबंध में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। बोर्ड द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में संविदा लेखा सहायक के 400 पदों पर भर्ती के लिए 16 मई 2025 को परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन पीडीएफ प्रारूप में आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।