Maharashtra News: अत्यधिक चीनी के सेवन से स्कूली बच्चों में बढ़ रहा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा, मंत्री ने बताया

Santosh Kumar | July 9, 2025 | 08:45 PM IST | 1 min read

इससे पहले, सीबीएसई ने भी अपने संबद्ध स्कूलों को बच्चों के चीनी सेवन पर नजर रखने और उसे कम करने के लिए 'शुगर बोर्ड' लगाने का निर्देश दिया।

मंत्री ने बताया कि बोर्ड ने सभी स्कूलों को ‘शुगर बोर्ड’ लगाने के निर्देश दिए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
मंत्री ने बताया कि बोर्ड ने सभी स्कूलों को ‘शुगर बोर्ड’ लगाने के निर्देश दिए हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

मुंबई: महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने बुधवार (9 जुलाई) को कहा कि स्कूलों के आसपास आसानी से उपलब्ध मिठाइयों और शर्करा युक्त पेय पदार्थों के अत्यधिक सेवन से बच्चों में 'टाइप-2 मधुमेह' का खतरा बढ़ गया है।

भूसे ने विधानसभा में बताया कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई को सभी राज्यों को पत्र भेजकर कहा है कि बच्चों में असंतुलित खानपान की वजह से मोटापा बढ़ रहा है। यह जानकारी उन्होंने शिवसेना विधायक और अन्य विधायकों के सवाल के लिखित जवाब में दी।

स्कूल में 'शुगर बोर्ड' लगाने को कहा

भूसे ने कहा कि बच्चों में 'टाइप-2 डायबिटीज' को रोकने और मीठे खाद्य व पेय पदार्थों के सेवन को कम करने के लिए स्कूलों में 'शुगर बोर्ड' लगाए जाएंगे ताकि छात्र चीनी के अत्यधिक सेवन के खतरों के प्रति जागरूक हो सकें।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने सभी स्कूलों को ‘शुगर बोर्ड’ लगाने के निर्देश दिए हैं। टाइप-2 डायबिटीज ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता या उसे ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाता, जिससे खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है।

Also readCBSE School News: सीबीएसई ने स्कूलों से छात्रों के चीनी सेवन पर नजर रखने के लिए 'शुगर बोर्ड' लगाने को कहा

बच्चों में टाइप 2 डायबिटीज के मामले बढ़े

इससे पहले, सीबीएसई ने भी अपने संबद्ध स्कूलों को बच्चों के चीनी सेवन पर नजर रखने और उसे कम करने के लिए 'शुगर बोर्ड' लगाने का निर्देश दिया। सीबीएसई ने कहा कि पिछले एक दशक में बच्चों में टाइप 2 डायबिटीज के मामले बढ़े हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूलों में मिलने वाले मीठे स्नैक्स, ड्रिंक और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की सेहत खराब हो रही है। यह निर्देश राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications