अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Santosh Kumar | July 9, 2025 | 10:39 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने बताया है कि उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश पत्र 14 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में आवंटित जिले और परीक्षा केंद्र का कोड होगा।
परीक्षा केंद्र की विस्तृत जानकारी 16 जुलाई से डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की दो मुद्रित प्रतियां साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, एक वैध फोटो पहचान पत्र भी लाना आवश्यक है।
बीपीएससी एई एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और जरूरी निर्देशों का स्पष्ट उल्लेख होगा, जिनका पालन करना अनिवार्य है। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
यह परीक्षा बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 1024 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के पद शामिल हैं।
पंजीकृत अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी और सभी के लिए सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट देखते रहें।