MPPSC FSO Pattern 2025: एमपी पीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा पैटर्न जारी, मार्किंग स्कीम, सिलेबस जानें
एमपी पीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पहला खंड सामान्य अध्ययन का होगा, जबकि दूसरा खंड खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी का होगा। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
Saurabh Pandey | June 27, 2025 | 01:33 PM IST
नई दिल्ली : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। परीक्षा दो खंडों में आयोजित होगी। पहले खंड में सामान्य अध्ययन से 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे तथा दूसरे खंड में विषय से संबंधित प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस प्रकार प्रश्न पत्र में पहले खंड और दूसरे खंड को मिलाकर 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होगा, इस तरह प्रश्न पत्र में कुल 450 अंक होंगे।
एमपी पीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पहला खंड सामान्य अध्ययन का होगा, जबकि दूसरा खंड खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी का होगा। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
MPPSC FSO Recruitment 2025: न्यूनतन पासिंग मार्क्स
एमपीपीएससी एफएसओ भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों खंडों में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एसएसी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 30% निर्धारित किए गए हैं।
MPPSC FSO Recruitment 2025: इंटरव्यू विवरण
एमपीपीएससी एफएसओ भर्ती परीक्षा के बाद 50 अंकों का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के लिए कोई न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित नहीं हैं। इंटरव्यू में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिये पात्र नहीं माना जाएगा। इंटरव्यू के लिए आवेदकों को बुलाने के संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा। यह निर्णय आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।
MPPSC FSO Recruitment 2025: सामान्य अध्ययन सिलेबस
यूनिट-1 - मध्यप्रदेश का इतिहास ।
- मध्यप्रदेश का प्राचीन इतिहास-प्रागैतिहासिक काल, आद्यऐतिहासिक काल, ऐतिहासिक काल ।
- मध्यप्रदेश का मध्यकालीन इतिहास ।
- मध्यप्रदेश का आधुनिक इतिहास ।
- मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन ।
- मध्यप्रदेश का जनजातीय इतिहास एवं जनजातीय साहित्य।
यूनिट - 2 - मध्यप्रदेश का भूगोल
- राज्य की भौगोलिक स्थिति तथा विस्तार, प्रमुख नदियों, पर्वत ।
- जलवायुः मौसम, मिट्टियां, तापमान, वर्षा, वनों के प्रकार और वनोपज ।
- कृषिः प्रमुख फसलें, सिंचाई के स्रोत, सिंचाई परियोजनाए।
- ताप विद्युत परियोजनाए, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, प्रमुख खनिज ।
- जनसंख्या का आकार, वृद्धि और साक्षरता, यातायात, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग।
यूनिट-3 - मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
पार्ट (A)
- मध्यप्रदेश की राजनीति
- राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीमंडल, विधानसभा, उच्च न्यायालय, लोकायुक्तः ।
- राज्य सचिवालय, मुख्य सचिव, संभागायुक्त, पुलिस, कमिश्नर ।
- जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन, स्थानीय स्वशासन, पंचायती राज संस्थाएँ ।
- राज्य चुनाव आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्य महिला आयोग ।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम, 1989; पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार (पैसा) अधिनियम, 1996; पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986; मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2004।
पार्ट- बी
- मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था
- मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था का अवलोकन ।
- मध्यप्रदेश में कृषि एवम् ग्रामीण विकास की स्थिति ।
- मध्यप्रदेश में औद्योगिक एवम् आधारभूत ढांचे की संरचना का विकास ।
- मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास की स्थिति ।
- सतत विकास लक्ष्य, व्यवसायिक सुगमता एवम बहुआयामी गरीबी सूचकांक में मध्यप्रदेश की स्थिति ।
यूनिट - 4 :- मध्यप्रदेश की जनजातियां: विरासत, लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य (म.प्र. के विशेष संदर्भ में)
- मध्यप्रदेश में जनजातियों का भौगोलिक विस्तार, जनजातियों से संबंधित संवैधानिक प्रावधान।
- मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियां एवं विशेष पिछड़ी जनजातियां, जनजातियों के कल्याण के लिए योजनाएं।
- मध्यप्रदेश की जनजातीय संस्कृतिः परम्पराएं, विशिष्ट कलाएं, त्यौहार, उत्सव, भाषा, बोली एवं साहित्य।
- मध्यप्रदेश की जनजातियों का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान एवं राज्य के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व । मध्यप्रदेश में जनजातियों से संबंधित प्रमुख संस्थान, संग्रहालय, प्रकाशन आदि।
- मध्यप्रदेश की लोक संस्कृति एवं लोक साहित्य ।
यूनिट 5 : अंतरर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
- महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं।
- मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं एवं प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाएं।
- मध्यप्रदेश के चर्चित व्यक्तित्व एवं महत्वपूर्ण स्थान।
- कंप्यूटर, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, ई-गवर्नेस ।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा साइंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का आधारभूत ज्ञान।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन