एमपी में नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली इस परीक्षा में, सुबह की पाली के लिए 8:30 से 9:30 बजे तक और दोपहर की पाली के लिए 1 से 2 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
Santosh Kumar | June 26, 2025 | 12:41 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन बोर्ड, मध्य प्रदेश ने पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग चयन परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से अपने हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। एमपी पोस्ट बेसिक बीएससी और एमएससी नर्सिंग चयन परीक्षा 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
एमपी पोस्ट बेसिक बीएससी एवं एमएससी नर्सिंग 2025 चयन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
सुबह की पाली के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच और दोपहर की पाली के लिए दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी। परीक्षा एमपी में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगी।
एमपी पोस्ट बेसिक बीएससी और एमएससी नर्सिंग परीक्षा के लिए मूल फोटो पहचान पत्र, जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या यूआईडीएआई-सत्यापित ई-आधार के साथ मुद्रित प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है।
परीक्षा में आधार कार्ड या वर्चुअल आईडी की फोटोकॉपी जरूर लानी होगी, केंद्र पर बायोमेट्रिक जांच होगी। साथ ही, परीक्षा हॉल में मोबाइल, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना सख्त मना है।
Also readJCECEB 2025: जेसीईसीईबी एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एमपी पोस्ट बेसिक बीएससी और एमएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-