Press Trust of India | October 9, 2025 | 06:34 PM IST | 2 mins read
कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपने आवासीय विद्यालय में एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा तालुका में स्थित एक आश्रम स्कूल में पढ़ने वाले दो किशोर लड़कों ने कथित तौर पर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जानकारी देते हुए 9 अक्टूबर को बताया कि यह घटना बुधवार और गुरुवार कि दरम्यानी रात को हुई है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई आत्महत्या से जुड़ा नोट नहीं मिला है और इस कदम के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता किंड्रे और जौहर के पुलिस उपाधीक्षक समीर माहेर ने पीटीआई भाषा को बताया की पीड़ितों की उम्र 14 और 15 वर्ष थी और वे क्रमश: कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र थे।
आगे बताया कि घटना गुरुवार तड़के सामने आई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने अम्बिस्टे गांव में सरकारी आश्रम स्कूल परिसर में स्थित एक पेड़ से कपड़े सुखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नायलॉन की रस्सियों का इस्तेमाल कर बनाए गए फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि स्कूल में अभी परीक्षाएं चल रही हैं। छात्र जिले के मोखाडा तालुका के रहने वाले थे जो उनके आश्रम स्कूल से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है। इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।
आश्रम स्कूल एक प्रकार के आवासीय स्कूल होते हैं जो आदिवासी समुदायों या अन्य वंचित समूहों के छात्रों के लिए होते हैं। यहां छात्रों को मुफ़्त आवास, भोजन और शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है।
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info/ की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 भी कॉल कर सकते हैं। यहां आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।