Abhay Pratap Singh | October 9, 2025 | 05:53 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी पशु परिचर भर्ती 2023 के तहत शॉर्टलिस्ट दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षण के दिन ही बोर्ड फीस के रूप में 300 रुपए का नकद भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 9 अक्टूबर को पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 (Animal Attendant 2023) के तहत विशेष योग्यजन श्रेणी में अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवारों के लिए मेडिकल परीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, पीएच उम्मीदवारों के लिए मेडिकल वेरिफिकेशन 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
आरएसएसबी द्वारा पशु परिचर भर्ती 2023 के तहत शॉर्टलिस्ट 10 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कोटा में, 33 कैंडिडेट का अजमेर में और 34 उम्मीदवारों का जोधपुर में किया जाएगा। राजस्थान पशु परिचर मेडिकल वेरिफिकेशन शेड्यूल पीएच उम्मीदवारों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थी को परीक्षण के दिन बोर्ड की फीस के रूप में 300 रुपए रोकड़पाल (कैशियर) के पास जमा कर रसीद बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी तथा 4 पासपोर्ट साइज की फोटो केंद्र पर लाना होगा।”