Trusted Source Image

Bihar Board 12th Exam Guideline 2026: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा नजदीक, केंद्रों पर वीडियोग्राफी अनिवार्य

Saurabh Pandey | January 30, 2026 | 07:40 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी की तरफ से प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित किया गया है।

बीएसईबी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षा केन्द्र बिना चहारदीवारी के नहीं रहेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसईबी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षा केन्द्र बिना चहारदीवारी के नहीं रहेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कुल 13,17,846 परीक्षार्थियों के लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 का आयोजन राज्य के 1,762 परीक्षा केन्द्रों पर 2फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 के बीच दो पालियों में किया जाएगा। इस परीक्षा में 6,75,844 छात्राएं तथा 6,42,002 छात्र शामिल होंगे।

बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले पहुंचकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा। देर से पहुंचने पर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। पटना जिले में 73,963 परीक्षार्थियों (38,037 छात्राएं एवं 35,926 छात्रों) के लिए 84 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

BSEB 12th Exam Guideline 2026: शिफ्ट टाइमिंग्स

बीएसईबी की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए तथा समय से अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से 1 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश कर लेंगे।

परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा यानी इस परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के लिए पहली पाली में निर्धारित समय 9:30 बजे से 1 घंटा पहले सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा तथा 9:30 बजे से आधा घंटा पहले 9 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

इसी प्रकार दूसरी पाली में निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से 1 घंटा पहले 1 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा तथा दोपहर 2 बजे से आधा घंटा पहले 1:30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

वीडियोग्राफर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश

बीएसईबी की तरफ से प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित किया गया है।

Also read JAC Board Class 8 Time Table 2026: झारखंड बोर्ड क्लास 8 एग्जाम 24 फरवरी को दो शिफ्ट में, एडमिट कार्ड डेट जानें

BSEB 12th Exam Guideline 2026: परीक्षा पैटर्न

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) रहेंगे, जिसमें विद्यार्थियों को विकल्प के रूप में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे। जैसे 100 अंक के विषय में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसमें परीक्षार्थी को 100 प्रश्नों में किन्हीं 50 प्रश्नों को हल करना होगा। इसी तरह, 2 और 5 अंको के सब्जेक्टिव प्रश्नों में भी परीक्षार्थी को जितने प्रश्नों को हल करना होगा, उससे दोगुने प्रश्न प्रश्नपत्र में रहेंगे।

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक आदि को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।

दिव्यांग परीक्षार्थी अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। साथ ही, ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाने का भी प्रावधान है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications