Saurabh Pandey | October 9, 2025 | 06:22 PM IST | 2 mins read
AIAPGET 2025 काउंसलिंग आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी क्षेत्रों में एमडी, एमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
नई दिल्ली : आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने आयुष पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2025 जारी कर दिया है।
एआईएपीजीईटी काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in के माध्यम से अपना AIAPGET 2025 राउंड 2 सीट आवंटन देख सकते हैं। सीटों का आवंटन AIAPGET 2025 रैंक और अन्य कारकों के आधार पर किया जाता है।
अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) राउंड 2 सीट आवंटन 2025 के माध्यम से सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को 10 से 16 अक्टूबर के बीच अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
AIAPGET 2025 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ में उम्मीदवारों की रैंक, कोटा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम, श्रेणी, विकल्प संख्या और टिप्पणियां शामिल हैं। AIAPGET 2025 काउंसलिंग आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी क्षेत्रों में एमडी, एमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
एआईएपीजीईटी राउंड 2 सीट आवंटन के तहत आवंटित सीटों को उस संस्थान से ऑनलाइन रिलीविंग लेटर प्राप्त होगा, जिसमें उन्होंने राउंड 1 में दाखिला लिया था और उन्हें अपने मूल दस्तावेजों के साथ राउंड 2 आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
वहीं, अपग्रेडेड सीट में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आगामी काउंसलिंग राउंड में भाग ले सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों की काउंसलिंग फीस जब्त कर ली जाएगी और उन्हें पूरी काउंसलिंग फीस दोबारा जमा करनी होगी और नए कॉलेज की प्राथमिकताएं भरनी होंगी।
भारत में 541 बीएएमएस कॉलेज हैं। इनमें से 79 सरकारी BAMS कॉलेज हैं, जबकि शेष 462 निजी BAMS कॉलेज हैं। बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) पाठ्यक्रम के लिए भारत में 58 कॉलेज हैं। इनमें 19 सरकारी बीयूएमएस कॉलेज और 39 निजी बीयूएमएस कॉलेज शामिल हैं।