NIACL AO Result 2025: एनआईएसीएल एओ रिजल्ट जारी, newindia.co.in पर जारी, मार्कशीट, कटऑफ जल्द होगी जारी

Saurabh Pandey | October 9, 2025 | 03:50 PM IST | 2 mins read

एनआईएसीएल प्रशासनिक अधिकारी फेज 1 प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फेज 2 परीक्षा में शामिल होंगे।

NIACL AO प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य चरण में शामिल हो सकते हैं।  (आधिकारिक वेबसाइट)
NIACL AO प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य चरण में शामिल हो सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम जारी हो चुका है। एनआईएसीएल एओ प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एनआईएसीएल फेज-I परीक्षा के लिए मार्कशीट और कट-ऑफ अंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। एनआईएसीएल एओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें फेज 2 (मुख्य) परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।

एनआईएसीएल प्रशासनिक अधिकारी फेज 1 प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फेज 2 परीक्षा में शामिल होंगे।

NIACL AO Result 2025: रिजल्ट डाउलोड प्रक्रिया

  • एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
  • अब भर्ती लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर NIACL AO Result 2025 for Generalist and Specialist posts लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं।
  • अब रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

NIACL AO Main Exam 2025: मुख्य परीक्षा तिथि

NIACL AO फेज-II (मुख्य) परीक्षा 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। फेज-II परीक्षा की तिथि और परीक्षा शहर के लिए कॉल-लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही इस चरण में शामिल हो सकते हैं।

एनआईएसीएल एओ मुख्य परीक्षा में 200 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 30 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। उम्मीदवारों को वर्णनात्मक परीक्षा के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करके देने होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा पूरी होने के तुरंत बाद, वर्णनात्मक परीक्षा ली जाएगी।

Also read Chhattisgarh Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, कटऑफ जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

NIACL AO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

एनआईएसीएल एओ भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू शामिल हैं। उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफल होना जरूरी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 550 प्रशासनिक अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications