Santosh Kumar | December 7, 2025 | 05:41 PM IST | 1 min read
परीक्षा के तुरंत बाद, उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं, जिनमें से अधिकतर ने पेपर का कठिनाई स्तर मीडियम बताया।

नई दिल्ली: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 आज देश के कई शहरों में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के तुरंत बाद, उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं, जिनमें से अधिकतर ने पेपर का कठिनाई स्तर मीडियम बताया। ऑफिशियल क्लैट आंसर की पीडीएफ जल्द जारी होने की उम्मीद है।
कंसोर्टियम ने अभी तक क्लैट आंसर की डेट की घोषणा नहीं की है। पिछले वर्षों के आधार पर, क्लैट 2026 प्रोविजनल आंसर की एक से दो दिन के अंदर आने की उम्मीद है। क्लैट आंसर की consortiumofnlus.ac.in पर जारी की जाएगी।
अनऑफिशियल क्लैट 2026 आंसर की पीडीएफ लिंक
क्लैट 2026 प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आसानी से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे। प्रोविजनल की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को उस पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका भी मिलेगा।
अलग-अलग कोचिंग संस्थानों की वेबसाइट पर अनऑफिशियल क्लैट आंसर की उपलब्ध हैं। क्लैट उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार अपने जवाबों को आंसर की से मिला सकते हैं और अपना स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं।
Also readCLAT 2026 Exam LIVE: क्लैट एग्जाम एनालिसिस जारी; आंसर की, प्रश्न पत्र पीडीएफ, कटऑफ जानें
मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा, और हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
जनरल कैटेगरी के लिए, टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए 90-100+ मार्क्स चाहिए। जबकि ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 80-90 मार्क्स अच्छे माने जाते हैं, एससी/एसटी के लिए 75-85 मार्क्स और ईडबल्यूएस के लिए 85-95 मार्क्स होने ही चाहिए।