MP B.ed Admission 2024: मध्य प्रदेश में ई-प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से बीएड की 677 सीटों पर मिलेगा दाखिला

Abhay Pratap Singh | June 13, 2024 | 11:40 AM IST | 1 min read

उच्च शिक्षा, राज्य शिक्षा केन्द्र के 9 शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों की बीएड सीटों पर ई-प्रवेश से छात्रों को इस साल एडमिशन दिया जाएगा।

एमपी बीएड कोर्स में ई-प्रवेश से मिलेगा दाखिला। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राज्य शिक्षा केन्द्र के माध्यम से प्रदेश के 9 शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों की कुल 677 सीट पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। इस वर्ष, मध्य प्रदेश में छात्रों को ई-प्रवेश के माध्यम से बीएड में एडमिशन मिलेगा।

इन महाविद्यालयों में प्रवेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार और उच्च शिक्षा विभाग की ई-प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जो बीएड पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व में पंजीकरण कर चुके है, वह भी अपने पंजीयन क्रमांक के माध्यम से पुनः इन संस्थानों में आवेदन कर सकेंगे।

जारी नोटिस में आगे कहा गया कि, “इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थी पूर्व में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पंजीयन कर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।” एमपी बीएड एडमिशन 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ‘जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश’ की वेबसाइट www.mpinfo.org पर विजिट कर सकते हैं।

Also read LPU ने ईवाई इंडिया के सहयोग से शुरू किया टेक एमबीए कोर्स, शीर्ष कंपनियों में मिलेंगे नौकरी के अवसर

ई-प्रवेश के माध्यम से प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) जबलपुर में बीएड पाठ्यक्रम की सबसे अधिक 107 सीटें भरी जाएंगी। वहीं, कुल 9 संस्थानों में से शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई) जबलपुर में बीएड कोर्स की सबसे कम 50 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

MP B.ed Admission 2024: संस्थान एवं सीटों की कुल संख्या

नीचे दी गई सारणी में कैंडिडेट संस्थानों का नाम और कुल सीटों की संख्या देख सकते हैं:

क्रम संख्या महाविद्यालय सामान्य छात्रों के लिए उपलब्ध सीट संख्या
1 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई), भोपाल
60
2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई), जबलपुर
107
3 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), देवास 75
4 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), उज्जैन
85
5 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), खंडवा
75
6 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), रीवा 75
7 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), छतरपुर 75
8 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), ग्वालियर
75
9 शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), जबलपुर 50
कुल 677
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]