NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी राउंड 2 सीट मैट्रिक्स में 2,620 नई सीटें जोड़ी गई, चॉइस फिलिंग 9 दिसंबर तक

Santosh Kumar | December 7, 2025 | 03:51 PM IST | 1 min read

जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 में सीट नहीं मिली, जो अपग्रेड चाहते हैं, या जो पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, वे सभी 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 9 दिसंबर तक एक्टिव रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। इस राउंड में कुल 2,620 नई सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे उम्मीदवारों के लिए पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन पाने के मौके बढ़ गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध सीट मैट्रिक्स के अनुसार, कुल मिलाकर लगभग 32,000 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें खाली सीटें, वर्चुअल खाली सीटें और नई जोड़ी गई सीटें शामिल हैं।

राउंड 2 प्रक्रिया 5 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट पोर्टल खुलने के साथ शुरू हुई। जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 में सीट नहीं मिली, जो अपग्रेड चाहते हैं, या जो पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, वे सभी 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

राउंड 2 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 9 दिसंबर तक एक्टिव रहेगी, और चॉइस लॉकिंग की सुविधा 9 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी। चॉइस लॉक करने के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

Also read NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 दिसंबर को सीट आवंटन

NEET PG Counselling 2025: रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी होगा

सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट 12 दिसंबर को अनाउंस किए जाएंगे, जिसके बाद अलॉटेड यूनिवर्सिटीज को 13 से 21 दिसंबर के बीच नोटिफ़ाई किया जाएगा। नीट पीजी 2025 सीट मैट्रिक्स के अनुसार, राउंड 2 में कुल 32,080 सीटें अवेलेबल हैं।

इसमें 17,623 रिक्त सीटें, 11,837 वर्चुअल रिक्त सीटें और 2,620 नई जोड़ी गई सीटें शामिल हैं। वर्चुअल खाली सीटों का मतलब उन सीटों से है जो राउंड 1 में छात्रों के पास थीं और जिन्हें वे अगले राउंड में अपग्रेड करने के लिए चुन सकते हैं।

राउंड 1 में, कुल 26,889 कैंडिडेट्स को सीटें अलॉट की गईं। इन कोर्स में, एमडी जनरल मेडिसिन टॉप रैंक वाले कैंडिडेट्स के बीच सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा, इसके बाद रेडियोडायग्नोसिस और ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी रहा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]