LU Admission 2024-25: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई, 30 जून तक करें आवेदन
Santosh Kumar | June 3, 2024 | 04:53 PM IST | 2 mins read
विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 800 रुपये जबकि ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली: लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 4250 सीटें हैं, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5,062 सीटें हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आवेदन करना होगा। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई थी।
विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 800 रुपये जबकि ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, पीजी कोर्स, जैसे एलएलबी और एलएलएम में सामान्य वर्ग के छात्रों को 1000 रुपये जबकि ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को 500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा एमपीएड, बीपीएड कोर्स में सामान्य वर्ग के छात्रों को 1600 रुपये और ओबीसी एससी-एसटी छात्रों को 800 रुपये शुल्क देना होगा।
Lucknow University Admission 2024: एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य
एलयू प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 29 मार्च से तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7 अप्रैल से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई थी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाई है।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी में आवेदन नहीं किया है और लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए फॉर्म भरने का यह अच्छा मौका है। प्रवेश हेतु आवेदन करने से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (LURN) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
Also read IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने प्रोफेसर अर्चना शुक्ला को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया
LU Admissions 2024-25: फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- फार्म भरने के पूर्व Admission पेज पर अंकित निर्देशों एवं Admission Brochure को अवश्य पढ़ें।
- अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो।
- Signature की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो।
- यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 kb के अंतर्गत हो।
- अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबार फीस न जमा करे।
- किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न० 0522-4150500 पर प्रातः 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट