LU Admission 2024-25: लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई, 30 जून तक करें आवेदन
विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 800 रुपये जबकि ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
Santosh Kumar | June 3, 2024 | 04:53 PM IST
नई दिल्ली: लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 4250 सीटें हैं, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5,062 सीटें हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आवेदन करना होगा। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई थी।
विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 800 रुपये जबकि ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, पीजी कोर्स, जैसे एलएलबी और एलएलएम में सामान्य वर्ग के छात्रों को 1000 रुपये जबकि ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग छात्रों को 500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा एमपीएड, बीपीएड कोर्स में सामान्य वर्ग के छात्रों को 1600 रुपये और ओबीसी एससी-एसटी छात्रों को 800 रुपये शुल्क देना होगा।
Lucknow University Admission 2024: एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य
एलयू प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 29 मार्च से तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7 अप्रैल से आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई थी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाई है।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी में आवेदन नहीं किया है और लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए फॉर्म भरने का यह अच्छा मौका है। प्रवेश हेतु आवेदन करने से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी को लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (LURN) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
Also read IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने प्रोफेसर अर्चना शुक्ला को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया
LU Admissions 2024-25: फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- फार्म भरने के पूर्व Admission पेज पर अंकित निर्देशों एवं Admission Brochure को अवश्य पढ़ें।
- अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो।
- Signature की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो।
- यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 kb के अंतर्गत हो।
- अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबार फीस न जमा करे।
- किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न० 0522-4150500 पर प्रातः 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें