Santosh Kumar | January 1, 2026 | 10:29 PM IST | 2 mins read
गेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी एनरोलमेंट आईडी या ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।

नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के उम्मीदवारों के लिए एक ज़रूरी अपडेट जारी किया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गुवाहाटी ने साफ किया है कि गेट 2026 का एडमिट कार्ड कल जारी नहीं किया जाएगा। यह जानकारी गेट 2026 की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर उपलब्ध है। आईआईटी गेट एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है।
गेट 2026 इन्फॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार, एग्जाम का एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी होना था, लेकिन अब, ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, गेट 2026 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख आईआईटी गुवाहाटी जल्द ही घोषित करेगा।
एडमिट कार्ड में परीक्षा डेट, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य जरूरी निर्देश जैसी जानकारी होगी। गेट 2026 ब्रांच-वाइज परीक्षा की डेट्स और शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें सब्जेक्ट्स को अलग-अलग स्लॉट्स में बांटा है।
गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को अलग-अलग शिफ्ट में होगी। गेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी एनरोलमेंट आईडी या ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।
आईआईटी गेट 2026 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सभी विवरण जैसे नाम, फोटो, सिग्नेचर और परीक्षा केंद्र की जानकारी सत्यापित करनी चाहिए। यदि कोई त्रुटि हो तो तुरंत आयोजक संस्थान से संपर्क करना चाहिए।
एग्जाम के दिन, कैंडिडेट्स को अपने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एडमिट कार्ड 2026 की हार्ड कॉपी के साथ एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा।
गेट भारत की प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जो एमटेक, पीएचडी और पीएसयू भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण है। इस वर्ष 30 टेस्ट पेपर्स होंगे, और स्कोर तीन वर्ष तक वैध रहेगा। उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।