GATE 2026 Exam Schedule: गेट ब्रांच-वाइज एग्जाम डेट घोषित, 2 पाली में होगी परीक्षा, जानें शेड्यूल, टाइमिंग

Santosh Kumar | November 17, 2025 | 09:14 PM IST | 1 min read

गेट 2026 एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। आईआईटी गेट 2026 रिजल्ट 19 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे।

गेट 2026 अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गेट 2026 अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए शाखावार परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक आईआईटी गेट 2026 वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

गेट 2026 की ब्रांच-वाइज शेड्यूल में विभिन्न विषयों को अलग-अलग तिथियों और स्लॉट्स में वितरित किया गया है। पूरी सूची गेट 2026 की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां अभ्यर्थी अपने परीक्षा शेड्यूल की जांच कर सकते हैं।

GATE 2026 Exam Schedule: गेट 2026 का परीक्षा शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आईआईटी गेट 2026 का परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं-

एग्जाम डेट

टाइम

टेस्ट पेपर

7 फरवरी, 2026

सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

एजी, ईएस, जीजी, आईएन, एमए, एमएन, टीएफ, एक्सई, एक्सएल

दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

एई, बीटी, सीएच, सीवाई, जीई, पीएच, एक्सएच

8 फरवरी, 2026

सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

सीएस-1, एसटी

दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

सीएस-2, ईवाई, एनएम, पीई

14 फरवरी, 2026

सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

सीई-1, ईई, पीआई

दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

बीएम, सीई-2, एमई, एमटी

15 फरवरी, 2026

सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

चुनाव आयोग

दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

एआर, डीए

Also read IITD Women Alumni Reunion: आईआईटी दिल्ली में महिला एलुमनाई री-यूनियन Her@IITD का आयोजन

GATE 2026 Admit Card: गेट एडमिट कार्ड डेट

गेट 2026 एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे और गेट रिजल्ट 19 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे। गेट 2026 का पाठ्यक्रम पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा। गेट स्कोरकार्ड तीन वर्षों के लिए मान्य होंगे।

गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे। अगर गेट आवेदन में सुधार करने में कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications