Santosh Kumar | January 2, 2026 | 06:55 PM IST | 1 min read
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2025 भर्ती के लिए सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन बुकिंग प्रोसेस 15 जनवरी से शुरू होगा।

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 4 फरवरी से शुरू होगा। परीक्षा अलग-अलग सरकारी विभागों में ग्रुप-सी पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 7,948 वैकेंसी हैं। इसके साथ ही, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट्स की भी घोषणा कर दी गई है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी और राइफलमैन के 25,487 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग द्वारा जारी एग्जाम डेट टेंटेटिव है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2025 भर्ती के लिए सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन बुकिंग प्रोसेस 15 जनवरी से शुरू होगा। एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षाएं कई शिफ्ट में ऑनलाइन आयोजित की जा सकती हैं।
यह अधिसूचना आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया है। आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी से जुड़ी जानकारी जारी करेगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम कंप्यूटर-बेस्ड होगा।
इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी/पीएसटी) और मेडिकल टेस्ट होगा। एमटीएस परीक्षा के लिए सिलेक्शन कंप्यूटर-बेस्ड एग्जामिनेशन के आधार पर होगा, जबकि हवलदार पद के लिए अतिरिक्त फिजिकल टेस्ट जरूरी है।
ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी नतीजों के अनुसार, कुल 246 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए चुना गया है। आयोग ने चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की है।
Santosh Kumar