Santosh Kumar | January 2, 2026 | 06:04 PM IST | 1 min read
आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी नतीजों के अनुसार, कुल 246 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए चुना गया है।

नई दिल्ली: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूकेएसएसएससी) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट और कैशियर सहित विभिन्न ग्रुप-सी पदों के लिए भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी नतीजों के अनुसार, कुल 246 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए चुना गया है। आयोग ने चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की है।
आयोग द्वारा 7 सितंबर, 2025 को एक शिफ्ट में असिस्टेंट अकाउंटेंट/रिकॉर्ड कीपर-कम-स्टोर कीपर/ऑफिस असिस्टेंट III (अकाउंट्स)/कैशियर/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।
लिखित भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 10 सितंबर, 2025 को आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई, और आंसर-की में प्रश्नों/उत्तरों पर उम्मीदवारों से 15 सितंबर से 19 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त की गईं।
आपत्तियों पर सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स ने ध्यान दिया, और एक रिवाइज्ड आंसर की तैयार की गई। टाइपिंग टेस्ट के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट, रिवाइज्ड आंसर की के साथ, उम्मीदवारों की वेबसाइट पर पब्लिश कर दी गई है।
कमीशन द्वारा जारी फाइनल आंसर की से चार सवाल हटा दिए गए हैं। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट अस्थायी रूप से फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है, डेट्स जल्द जारी की जाएगी।
भर्ती परीक्षा अलग-अलग विभागों में केमिस्ट के पदों के लिए की जा रही है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।
Santosh Kumar