Trusted Source Image

UPSSSC Mains Exam 2024: यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर मेन्स जिले की डिटेल्स upsssc.gov.in पर जारी, एडमिट कार्ड जल्द

Santosh Kumar | January 1, 2026 | 09:45 PM IST | 1 min read

हेल्थ वर्कर मेन्स की डिस्ट्रिक्ट जानकारी चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स को पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर लॉग इन करना होगा।

यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर मेंस एडमिट कार्ड भी आयोग द्वारा जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर मेंस एडमिट कार्ड भी आयोग द्वारा जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर हेल्थ वर्कर (महिला) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए जिले की जानकारी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब अपने परीक्षा जिले की जांच कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर मेंस एडमिट कार्ड भी आयोग द्वारा जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

यूपी हेल्थ वर्कर मेन्स डिस्ट्रिक्ट स्लिप उम्मीदवारों को उनके एग्जाम जिले के बारे में जानकारी देती है, जिससे वे यात्रा, रहने और दूसरी जरूरी चीजों के लिए समय पर इंतजाम कर सकें। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5272 वैकेंसी भरी जानी हैं।

मुख्य परीक्षा 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य के 3 जिलों: बरेली, लखनऊ और झांसी में होगी। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही अपने परीक्षा जिले के बारे में एडवांस जानकारी देख सकते हैं।

Also readUPSSSC Lekhpal Notification 2025: यूपीएसएसएससी लेखपाल अधिसूचना जारी, 7994 पदों के लिए 29 दिसंबर से करें अप्लाई

ऑफिशियल पोर्टल के अनुसार, यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर मेन्स डिस्ट्रिक्ट स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या अन्य क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

परीक्षा जिले से जुड़ी जानकारी देखने से पहले, उम्मीदवारों को मेंस के लिए तय फीस देनी होगी। मुख्य परीक्षा के लिए तय फीस जमा करने के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा जिले के बारे में जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications