JNU Admission 2025: जेएनयू ने यूजी और सीओपी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया शुरू, अंतिम तिथि जानें

जेएनयू में यूजी और सीओपी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है।

जेएनयू अपने स्नातक कार्यक्रमों में सीयूईटी यूजी स्कोर के माध्यम से छात्रों को दाखिला देगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 9, 2025 | 02:08 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएनयू के आधिकारिक प्रवेश पोर्टल jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जेएनयू में यूजी और सीओपी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका भी दिया गया है। अभ्यर्थियों के लिए 16 से 17 जुलाई 2025 तक सुधार विंडो खोली जाएगी।

जेएनयू में यूजी और सीओपी दोनों पाठ्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 (CUET UG 2025) में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। विश्वविद्यालय जुलाई के तीसरे सप्ताह में पहली मेरिट सूची जारी कर सकती है। मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए प्रवेश और पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

Also read JNU Delhi: जेएनयू दिसंबर में शुरू करेगा पीएचडी प्रवेश का दूसरा चरण, विरोध के बीच बढ़ाई गई छात्रावास की अवधि

जेएनयू एडमिशन फॉर्म 2025 भरने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपए है। इसके अलावा, विदेशी नागरिकों को 3,427 रुपए का भुगतान करना होगा।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम के तहत बीए (ऑनर्स) और आयुर्वेद जीवविज्ञान में बीएससी प्रोग्राम तथा सीओपी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-प्रॉस्पेक्टस 2025-26 की जांच कर सकते हैं।

JNU UG, COP Admission 2025: कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार जेएनयू यूजी, सीओपी एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर विजिट करें।
  • महत्वपूर्ण लिंक के तहत यूजी/सीओपी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • सीयूईटी यूजी आवेदन संख्या की सहायता से पंजीकरण करें।
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]