Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट क्लर्क-असिस्टेंट भर्ती jharkhandhighcourt.nic.in पर शुरू
झारखंड हाईकोर्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है।
Saurabh Pandey | April 10, 2024 | 10:52 AM IST
नई दिल्ली : झारखंड उच्च न्यायालय, रांची की तरफ से झारखंड राज्य के सिविल न्यायालयों में 410 असिस्टेंट और क्लर्क की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। झारखंड उच्च न्यायालय क्लर्क-सहायक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 9 मई तक है।
उम्मीदवार आवेदन पत्र में अपना नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुसार ही लिखें। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही भरना होगा। लिखित परीक्षा, कंप्यूटर कौशल परीक्षण आदि के कार्यक्रम के बारे में जानकारी साक्षात्कार, स्थान और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख की घोषणा उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में की जाएगी।
Jharkhand High Court Clerk Vacancy 2024 रिक्तियों का विवरण
जेएचसी क्लर्क-सहायक भर्ती 2024 के माध्यम से राज्य के सिविल न्यायालयों में 410 असिस्टेंट और क्लर्क की भर्ती की जानी है। कैटेगरी वाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
- अनारक्षित - 130 पद
- एससी - 58 पद
- एसटी - 143 पद
- बी.सी I - 38 पद
- बी.सी II - 14 पद
- ईडब्ल्यूएस - 27 पद
Jharkhand High Court Vacancy 4th Grade आवेदन शुल्क
जेएचसी क्लर्क-सहायक भर्ती 2024 सामान्य और ईडब्ल्यूएस, बी.सी.-I और बी.सी.-II कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
Jharkhand Civil Court आयुसीमा
जेएचसी क्लर्क-असिस्टेंट भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है, बी.सी.-I और बी.सी.- II श्रेणियों के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष (अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बी.सी.-I और बी.सी.-II), एस.सी. और एस.टी. श्रेणी के मामले में 40 वर्ष (पुरुष और महिला दोनों के लिए)। विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को आयु में दस (10) वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Also read SSC CHSL 2024 Registration: एसएससी सीएचएसएल के लिए पंजीकरण ssc.gov.in पर शुरू, 7 मई लास्ट डेट
Jharkhand High Court Assistant Syllabus शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें