SSC CHSL 2024 Registration: एसएससी सीएचएसएल के लिए पंजीकरण ssc.gov.in पर शुरू, 7 मई लास्ट डेट

एसएससी सीएचएसएल 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 9, 2024 | 10:41 AM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL 2024) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2024 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई 2024 तक है, जबकि शुल्क भुगतान 8 मई तक किया जा सकता है।

SSC CHSL Application Form 2024 एसएससी सीएचएसएल आवेदन में वांछित सुधार के लिए करेक्शन विंडो 10-11 मई तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवार सुधार शुल्क का भुगतान कर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

SSC CHSL 2024 Age Limit आयुसीमा

एसएससी सीएचएसएल 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।

Also read SSC Exam Calendar Revised 2024: एसएससी परीक्षा कैलेंडर आम चुनाव के चलते किया गया संशोधित, एग्जाम शेड्यूल जानें

SSC CHSL 2024 Eligibility Criteria आवेदन शुल्क

एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

रिक्तियों का विवरण

SSC CHSL 2024 Exam Date Tier 1 एसएससी सीएचएसएल के तहत ग्रुप सी पदों पर विभिन्न मंत्रालयों के लिए क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3712 पदों पर भर्ती की जानी है।

SSC CHSL 2024 Notification Date शैक्षणिक योग्यता

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और संस्कृति मंत्रालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड 'ए' के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण करनी होगी। अन्य विभागों या मंत्रालयों में डीईओ/डीईओ ग्रेड 'ए' और सभी एलडीसी/जेएसए पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनको 1 अगस्त, 2024 की कट-ऑफ तारीख तक या उससे पहले आवश्यक योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।


SSC CHSL 2024 Apply आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications