SSC Exam Calendar Revised 2024: एसएससी परीक्षा कैलेंडर आम चुनाव के चलते किया गया संशोधित, एग्जाम शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | April 8, 2024 | 05:04 PM IST | 2 mins read

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई पेपर-1 का आयोजन अब 27 से 29 जून 2024 को किया जाएगा।

एसएससी जूनियर इंजीनियर 2024 परीक्षा 5 से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी जूनियर इंजीनियर 2024 परीक्षा 5 से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज यानी 8 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के चलते संशोधित एसएससी परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। एसएससी भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन (सीएचएसएल 2024) पेपर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को किया जाएगा। सीएचएसएल 2024 पेपर-1 एग्जाम सीबीई (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित होगी।

दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई पेपर-1 का आयोजन 9, 10 और 13 मई की जगह अब 27, 28 और 29 जून को किया जाएगा। इसके अलावा सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन चरण-XII पेपर-1 सीबीई मोड में 6, 7 और 8 मई की जगह पर अब 24, 25 और 26 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।

एसएससी द्वारा जारी शेड्यूल में बताया गया कि, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) 2024 पेपर-1 परीक्षा 5, 6 और 7 जून को आयोजित की जाएगी। हालाँकि, इससे पहले एसएससी जेई पेपर-1 परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 6 जून 2024 को किया जाना था।

Also readSSC CHSL Notification 2024: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन लेटेस्ट अपडेट, जानें कब तक होगा जारी

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक होने वाले आम चुनाव (लोकसभा इलेक्शन) और 4 जून को मतगणना के कारण आयोग ने निम्नलिखित परीक्षाओं को फिर से निर्धारित तिथियों में आयोजित कराने का निर्णय लिया है।”

आयोग की नोटिस में आगे कहा गया कि 28 दिसंबर 2023 की महत्वपूर्ण सूचना के माध्यम से प्रकाशित कार्यक्रमों में नियमानुसार बदलाव किया गया है। एसएससी ने उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी है।

CHSL 2024 Notification:

आयोग जल्द आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर सीएचएसएल अधिसूचना 2024 जारी करेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 का आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा किया जाएगा। SSC CHSL 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मई 2024 निर्धारित की गई है।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications